महंत नृत्यगोपाल दास को ट्रस्ट में शामिल न करने पर जनमानस में आक्रोश - महंत जयराम दास


(पावन भारत टाइम्स्स संवाद)
अयोध्या। श्री राम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष श्री महंत मणिराम दास छावनी  नृत्य गोपाल दास को "श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र" में शामिल नहीं होने से  आम जनमानस के साथ-साथ साधु-संतों में भी एक बड़ा आक्रोश है जो राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार के लिए आगे बाधक बन सकता है।


 


उक्त बातें श्रीराम आश्रम, कनक भवन रोड, रामकोट श्री महंत जयराम दास ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर व्यक्त किया।


उन्होंने बताया कि साधु समाज की ओर से  तथा अयोध्या वासियों के तरफ से  मैं जयराम दास श्रीराम आश्रम, कनक भवन रोड, रामकोट, अयोध्या जी विरोध कर रहा हूं और आगे भी विरोध करता रहूंगा. विकट परिस्थिति में सामान्य परिस्थिति में और उज्जवल भविष्य में तीनों काल में श्री महंत नृत्य गोपाल दास जी महाराज ने श्री राम जन्म भूमि के लिए अपनी पूर्ण भूमिका निभाई है और विश्व हिंदू परिषद हिंदू महासभा बजरंग दल एवं श्री राम जन्मभूमि मामले को लेकर जो भी कार्यक्रम उत्सव महोत्सव हुआ है उस सभी में तन मन धन से सहयोग किया है. और आज उन्हीं की त्याग तपस्या का परिणाम है जो श्री राम जन्मभूमि हिंदू के पक्ष में सही न्याय हुआ और आज "श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र" नाम का ट्रस्ट गठित हुआ और उस ट्रस्ट में श्री राम जन्मभूमि न्यास अध्यक्ष  श्री महंत नृत्य गोपाल दास जी महाराज को सम्मिलित नहीं करना यह एक कहीं ना कहीं साधु समाज तथा सहयोगियों के लिए बहुत बड़ा आघात कष्टकारी है नुकसान है इसका दुख साधु समाज से लेकर आम जनमानस तक व्यापक रूप से उभरकर आ रही है और आने वाली भी है उत्तर प्रदेश ही नहीं अपितु देश के 23 24 राज्यों में महाराज श्री के लाखों लाख शिष्य अनुयाई एवं हजारों आश्रम है तथा हजारों महंत लाखों साधु संत जुड़े हुए हैं जो सभी लोग कहीं न कहीं दुखी हैं ।इस निर्णय से अतः मेरा निवेदन है राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार से की श्री राम जन्मभूमि न्यास अध्यक्ष श्री महंत नृत्य गोपाल दास जी महाराज को तत्काल ट्रस्ट में सम्मिलित करने की चेष्टा करें जिससे हिंदू समाज तथा श्री राम जन्मभूमि में आहुति देने वाले लाखों लाख कारसेवकों का मनोकामना पूर्ण हो ।