लखनऊ। सिटी मॉन्टेसरी स्कूल की महानगर शाखा की छात्रा अनुष्का सिंह ने आईसीएसई की 10वीं की परीक्षा में 98.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हैं। अनुष्का का सपना कम्प्यूटर इंजीनियर बनने का है। बिटिया के अच्छे अंक आने से पिता भी काफी खुश हैं।
कॅरियर में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली प्रथम सीढ़ी 10वीं की परीक्षा होती है। अनुष्का इसमें 98.4 प्रतिशत अंक आने पर खुश तो हैं, लेकिन आगे 12वीं की परीक्षा में टॉप करने का इरादा जताती हैं। अनुष्का कहती हैं कि अच्छे टीचर्स, स्टूडेंट्स के लिए प्रेरणा स्रोत व मेहनत की कुंजी होते हैं। अच्छे अंक लाने का श्रेय टीचर्स के साथ परिवार के आशीर्वाद को देती हैं।
इंदिरा नगर लखनऊ के रहने वाले मेडिसिन सप्लाई के व्यवसायी संजय सिंह की पुत्री अनुष्का स्वभाव से गंभीर हैं, इनके परिवार का मूल निवास-नवाब गंज, जनपद-गोण्डा में है ।
उपजा के प्रदेश मंत्री वरिष्ठ समाजसेवी रत्नाकर मोर्य ने कहा कि अनुष्का सिंह के 10वीं कक्षा में 98.4 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होने पर परिवार को उपजा की ओर से हार्दिक बधाई और अनुष्का को भविष्य में और आगे बढ़ते रहने की व लक्ष्य प्राप्त करने को शुभकामनाएं दी हैं
।