सोहावल, अयोध्या।
उपजिलाधिकारी सोहावल विजय कुमार मिश्र द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ चलाये गए अभियान में
बुधवार को गयागंज, ग्राम पंचायत पिलखावां में नवीन परती की वर्ग चार की भूमि से अवैध अतिक्रमण हटाया गया। एसडीएम के निर्देश पर पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई की। इस दौरान अवैध रूप से काबिज़ स्थानीय ग्रामीणों को सख्त हिदायत भी दी गई।
राजस्व निरीक्षक अमरनाथ शुक्ल, लेखपाल रामसागर वर्मा व दिनेश कुमार चौरसिया, हल्का दारोगा उप निरीक्षक बबलू कुमार, उपनिरीक्षक शिवानंद यादव, कांस्टेबल चंद्रेश यादव व महिला कांस्टेबल राधा वर्मा की मौजूदगी में यह प्रशासनिक कार्रवाई की गई।